


शराब के पैसे नहीं देने पर मारपीट और छीनने का मामला: गंगाशहर पुलिस थाने में रामपुरिया हवेली के पास रहने वाले शिवकुमार प्रजापत ने संजीत, ओमप्रकाश और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। यह घटना 20 फरवरी की रात हरिराम जी मंदिर के पीछे पुरानी लाइन गंगाशहर में हुई।
प्रार्थी ने बताया कि आरोपित बोलेरो कैंपर गाड़ी लेकर आए और उनकी दुकान पर आकर शराब के लिए पैसे मांगे। जब प्रार्थी ने पैसे नहीं दिए, तो आरोपितों ने उनकी दुकान में तोड़फोड़ की और मारपीट की। इसके बाद आरोपितों ने प्रार्थी की दुकान के गल्ले से 2400 रुपये और एसबीआई बैंक का चेक निकाल लिया, और मां-बहन की गालियां दी।

पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।