राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्रतियोगी परीक्षाओं के ड्रेस कोड में बड़ा बदलाव करते हुए जींस पहनने पर रोक लगा दी है। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी घोषणा करते हुए बताया कि मेटल जिप और बटनों के कारण जींस को ड्रेस कोड से हटा दिया गया है।
यह बदलाव आगामी 22-23 फरवरी को आयोजित होने वाली JEN सिविल डिग्री होल्डर, JEN एग्रीकल्चर, फोरमैन और सर्वेयर परीक्षाओं से लागू होगा।
बोर्ड अध्यक्ष ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे इस नियम का पालन करें और इसकी जानकारी अन्य परीक्षार्थियों तक भी पहुंचाएं, ताकि परीक्षा केंद्रों पर किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े।