


बीकानेर (बीछवाल): बस में लाठी-डंडों से हमला कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में हम्मरीवास निवासी अरविंद पूनिया ने काकू सिंह व अन्य के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना 19 फरवरी की सुबह गंगानगर सर्किल की है। पीड़ित अरविंद पूनिया के अनुसार, आरोपित लाठी, डंडे और सरिए लेकर जबरन बस में चढ़ गए और उसके साथ थप्पड़-मुक्कों व डंडों से मारपीट की। बस में सवार यात्रियों ने बीच-बचाव कर पीड़ित को छुड़ाया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की पहचान और घटना के पीछे की वजह जानने में जुटी है।