महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट फैलाने वाले 101 अकाउंट्स पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इन अकाउंट्स से महाकुंभ से जुड़ी गलत जानकारियां साझा की जा रही थीं, जिनमें पाकिस्तान के सड़क हादसे का वीडियो प्रयागराज से जोड़कर पोस्ट किया गया था।
अब तक 10 अलग-अलग भ्रामक वीडियो और झूठी सूचनाएं पोस्ट करने के मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस इन अकाउंट्स के एडमिन और उनके आईपी एड्रेस को ट्रेस कर रही है। इसके अलावा, फेसबुक के कैलिफोर्निया स्थित हेड ऑफिस को भी इस संबंध में सूचना भेजी गई है।
सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी निगरानी
महाकुंभ को लेकर फैल रही अफवाहों और फर्जी पोस्ट्स पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है। एक वायरल पोस्ट में लिखा गया था— “माता-पिता की सेवा करके भी पाप उतर जाएगा, लेकिन यहां पाप धोने के चक्कर में जिंदगी से भी हाथ धो बैठोगे।” इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया था, जिसमें प्रयागराज का बैकग्राउंड म्यूजिक डाला गया था। जांच में पाया गया कि यह वीडियो पाकिस्तान के करक जिले का है, जहां जनवरी 2025 में ट्रेलर के ब्रेक फेल होने से एक सड़क हादसा हुआ था।
फेक न्यूज फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महाकुंभ से जुड़ी फर्जी खबरें फैलाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया यूजर्स को भी सतर्क रहने और किसी भी अपुष्ट खबर को आगे न फैलाने की सलाह दी गई है।

