बीकानेर में सरिया और पाइप से मारपीट कर लूटपाट का मामला सामने आया है। इस संबंध में गंगाशहर पुलिस थाने में सुजानदेसर निवासी राहुल गहलोत ने सुदंद, बलराज, लक्की, बलराम, लक्ष्मण और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
घटना 16 फरवरी को मोहता सराय शराब के ठेके के पास हुई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि हमलावर सरिया और पाइप लेकर आए और जबरदस्ती उसे गाड़ी से बाहर निकाला। इसके बाद उन्होंने मारपीट कर उसका मोबाइल फोन, 18 हजार रुपए और सोने की बींटी छीन ली।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। इस केस की जांच एएसआई किसनाराम को सौंपी गई है।

