हनुमानगढ़ में एक युवती अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई और नकदी व जेवर भी साथ ले गई। युवती के पिता ने पहले हरियाणा के आदमपुर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन बाद में घर से सामान गायब मिलने पर गोगामेड़ी थाने में चोरी का मामला भी दर्ज कराया गया।
गोगामेड़ी पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बेटी 9 फरवरी को अपनी बुआ के साथ हरियाणा के आदमपुर गई थी, लेकिन इसके बाद अचानक लापता हो गई। परिवार ने जब घर की अलमारी की जांच की, तो पाया कि उसमें रखे 48 हजार रुपए नकद, पत्नी के कानों के झूमके, मंगलसूत्र, गले का लॉकेट और एक जोड़ी पायजेब गायब थे। पिता ने आरोप लगाया कि यह चोरी उनकी बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की है।
पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।