बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक घर में सेंध लगाकर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस मामले में लेघा बाड़ी निवासी महावीर गहलोत ने गंगाशहर थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना 15 फरवरी की दोपहर की बताई जा रही है। प्रार्थी के अनुसार, चोरों ने उसके घर में सेंधमारी कर 90 हजार रुपये नकद, दो सोने के सेट, तीन सोने के टॉप्स, एक सोने की रखड़ी, दो सोने की बालियां और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है, लेकिन पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है।