बीछवाल थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक नाबालिग लड़की के मां बनने के बाद मामले का खुलासा हुआ। घटना का पता चलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी किशोर को निरुद्ध कर लिया। बीछवाल सीआई गोविंद चारण ने जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग के गर्भवती होने और बच्चे के जन्म के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।
जांच में सामने आया कि आरोपी भी नाबालिग है, जिसके चलते उसे बाल न्याय अधिनियम के तहत निरुद्ध किया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और संबंधित कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।