


जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक युवक के कब्जे से 3 किलो 600 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है।
होटल पर छापेमारी, युवक गिरफ्तार
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना के उप निरीक्षक मोहनलाल के नेतृत्व में ठुकरियासर की रोही स्थित एक होटल पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान लालासर निवासी धाकड़सिंह पुत्र जोरूसिंह राजपूत के कब्जे से 3.6 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने बरामद डोडा पोस्त को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच की जिम्मेदारी कालू थानाधिकारी धर्मवीर को सौंपी गई है।