


बिकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां भतीजे ने अपने चाचा पर सोते समय रस्सी से गला घोंटने का प्रयास किया। इस मामले में बान्द्रा बास निवासी राजू खां ने अपने भतीजे शाहरुख खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
सोते समय चाचा पर हमला
घटना 9 फरवरी की शाम करीब 6 बजे की है। प्रार्थी राजू खां ने बताया कि वह अपने कमरे में गहरी नींद में सो रहा था। इसी दौरान उसका भतीजा शाहरुख खान एक मोटी रस्सी लेकर आया और उसके गले में फंदा कसने लगा।
हमले के दौरान जागा पीड़ित, अस्पताल में हुआ इलाज
राजू खां ने बताया कि रस्सी कसने से उसकी सांस रुकने लगी और गले पर गहरे निशान पड़ गए। अचानक झटके से उसकी नींद खुल गई, लेकिन तब तक उसकी आवाज बंद हो चुकी थी। परिवार के लोग उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार किया गया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
पीड़ित की शिकायत पर कोटगेट पुलिस ने शाहरुख खान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस हमले के पीछे की वजहों की पड़ताल कर रही है।