


बीकानेर । जिले का नयाशहर थाना अगर देखा जाये तो अपराधियों की शरण स्थली बन गया है। आये दिन फायरिग, लूट, चाकूबाजी जैसी घटना सामने आती है। ऐसा ही एक मामला ओर सामने आया है, जानकारी के अनुसार पंडित धर्मकांटे के पास अहमदिया मस्जिद के पास एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। यह घटना के बाद मौके पहुची पुलिस ने छानबीन की तो इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया। फुटेज में सामने आया कि दो मोटरसाइकिल सवार युवक अपनी बाइक से उतरे और शहजाद पर चाकू से हमला कर दिया। शहजाद अपने घर के आगे बैठा था। इसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और शहजाद के पेट हाथ व पीठ पर चाकू से वार किया, चाकूबाजी के सभी आरोपी नाबालिग बताए जा रहे है। जिसमें पैसों के लेनदेने के कारण सरेआम घर के बाहर आपस में दो गुट भिड़ गए।
