


जेईई मैन जनवरी सत्र में सिंथेसिस के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
सिंथेसिस के निदेशक मनोज बजाज के अनुसार जेईई मैंस के प्रथम चरण की परीक्षा सीबीटी मोड में जनवरी महीने में आयोजित हुई थी। कल घोषित परिणाम में इंस्टिट्यूट के 25 विद्यार्थियों ने 95 से अधिक पर्सेन्टाइल स्कोर प्राप्त किए है। जिनमें जांगलू के रोबिन मंडा ने 99.305 पर्सेन्टाइल अंक प्राप्त किए है। इनके पिता मुन्नीराम किसान और माता बिरमा गृहणी है। इसी प्रकार जयश्री सियाग ने 98.704, मानस आहूजा 98.621, धरांश राजपुरोहित 97.757, अशोक सींवर 97.673, जयदीप सोनी 97.505, प्रियांशी भांभू 97.318, हर्षित 97.102 और मधुसूदन स्वामी ने 97.045 पर्सेन्टाइल अंक प्राप्त किए है। बारहवीं के साथ शैलेष विक्रम बीठू ने 98.106, आयूष मितल 97.563, समीर मोहता 97.451,दीवाकर पुरोहित 97.379 और श्री गोस्वामी ने 96.146 पर्सेन्टाइल प्राप्त किये हैं। विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय अपने पेरेंट्स , सिंथेसिस के गुरूजनों और ईश्वर के आशीर्वाद को दिया। सभी गुरूजनों ने बच्चों को जेईई एडवांस के लिए कठोर परिश्रम की सलाह दी और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
