



बीकानेर में कोटगेट और सांखला फाटक की समस्या को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कोटगेट पर एक दिन का सांकेतिक धरना दिया गया। इस धरने में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पूर्व यूआईटी चेयरमैन मकसूद अहमद, अरुण व्यास, अनिल कल्ला, राहुल जादूसंगत, मनोज किराडू सहित कई कांग्रेस नेता शामिल हुए।
यशपाल गहलोत का बयान
धरने के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि बीकानेर के रेलवे फाटकों की समस्या को हल करने के लिए कांग्रेस सरकार ने करोड़ों रुपये स्वीकृत किए। लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने इस समस्या का समाधान करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
कांग्रेस का सख्त रुख
गहलोत ने कहा कि यदि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कांग्रेस और बड़ा आंदोलन करेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा—
“जरूरत पड़ी तो बीकानेर बंद कराएंगे।”
“जेल जाना पड़े या फांसी पर चढ़ना पड़े, लेकिन इस मुद्दे को हल करवाकर ही रहेंगे।”
“हम बीकानेर की जनता के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।”

धरने के दौरान कांग्रेस नेताओं ने सरकार से मांग की कि कोटगेट और सांखला फाटक की समस्या को शीघ्र सुलझाया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।