



देश में ठगी का एक नया तरीका सामने आया है, जहां एक फर्जी वेबसाइट के जरिए भारत रत्न, पद्मश्री, पद्म भूषण और अन्य प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान बेचे जा रहे हैं। यह वेबसाइट लोगों से शुल्क लेकर अवार्ड प्रदान करने का दावा कर रही है और 22 मार्च को दिल्ली में समारोह आयोजित करने की बात कह रही है।
इस वेबसाइट पर 79 लोगों की सूची डाली गई है, जिन्हें यह अवार्ड दिए जाने का दावा किया गया है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि वेबसाइट पर लिखा गया है— “We are approved by the Government of India”, जबकि सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस वेबसाइट का कोई आधिकारिक अस्तित्व नहीं है।
PIB ने किया खुलासा, अवार्ड के लिए मांगा जा रहा शुल्क
भारत सरकार के प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो (PIB) ने इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए बताया कि ‘https://brs.inc’ नामक वेबसाइट खुद को सरकारी मान्यता प्राप्त संगठन बताकर इन राष्ट्रीय सम्मानों की बिक्री कर रही थी। फैक्ट-चेक टीम ने पुष्टि की है कि इसका भारत सरकार से कोई संबंध नहीं है और यह वेबसाइट नामांकन के लिए शुल्क वसूल रही थी, जो पूरी तरह से अवैध है।

सावधान रहें, आधिकारिक स्रोतों से ही करें विश्वास
सरकार ने जनता से अपील की है कि इस तरह की फर्जी वेबसाइटों और ठगी से बचें। भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले किसी भी राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता। ऐसे में किसी भी संदेहजनक वेबसाइट पर भरोसा करने से पहले आधिकारिक स्रोतों से जानकारी अवश्य लें।