


बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ मे महिला का देहशोषण करने व उसके हिस्से की जमीन पर कब्जा करने के आरोप में एक मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।
थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि पीड़िता ने जरिए इस्तगासे सुरजाराम पुत्र शेराराम, किसनाराम पुत्र लूणाराम, श्रवणराम पुत्र दुलाराम, रामेश्वरलाल पुत्र लूणाराम, छोटूराम पुत्र किसनाराम, लेखराम पुत्र रामेश्वलाल, रामचन्द्र पुत्र मालूराम जाट निवासी कल्यासर नया, कानाराम पुत्र मांगीलाल व देवीलाल पुत्र गोरधनराम जाट निवासी मोमासर बास के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने बताया कि वह घर में अकेली रहती है और उसके हिस्से पर परिवारजनों ने कब्जा करके कृषि भूमि से बेदखल कर दिया। आरोपी नाजायज रूप से उसके घर मे घुसकर मारपीट करते है और प्रार्थिनी को जान से मारने की धमकियां देकर छेड़छाड़ भी करते हैं। आरोपी सुरजाराम और किशनाराम उसे अकेला पाकर कई महीनों से देहशोषण कर रहे हैं। शिकायत करने पर आरोपियों ने – उसके बच्चों को जान से मारने की न धमकी भी दी। ऐसा आरोप रिपोर्ट में लगाया गया है। पुलिस ने सीओ दिनेश कुमार को जांच सुपुर्द की है।
