



प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में सवार न हो पाने पर यात्रियों का हंगामा
बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में चढ़ने से वंचित यात्रियों ने गुस्से में ट्रेन की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज जाने की होड़ में भीड़ अनियंत्रित हो गई, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।
भीड़ के कारण ट्रेन में नहीं मिल पाई जगह
अधिकारियों के मुताबिक, जयनगर से प्रयागराज होते हुए दिल्ली जा रही ट्रेन पहले से ही यात्रियों से खचाखच भरी थी। जब ट्रेन मधुबनी स्टेशन पहुंची, तो प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रहे यात्रियों को सवार होने का मौका नहीं मिला। गुस्साए यात्रियों ने ट्रेन की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए, जिससे अंदर बैठे यात्रियों में दहशत फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों की आपबीती
यात्री अमरनाथ झा ने बताया, “मैं अपने परिवार के साथ दिल्ली जा रहा था, तभी अचानक लोग खिड़कियां तोड़ने लगे। हमारे बच्चे डर गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे।” यात्रियों का कहना है कि रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा के कोई खास इंतजाम नहीं किए थे।

ट्रेन रोकनी पड़ी, कई यात्री घायल
घटना के कारण ट्रेन को करीब एक घंटे तक रोका गया, लेकिन बिना किसी मरम्मत के ट्रेन को रवाना कर दिया गया। इस तोड़फोड़ में कुछ यात्री घायल हो गए। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की पहचान की जा रही है।