



बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने 60 हजार नशीली गोलियों के साथ तीन तस्करों को दबोचा
बीकानेर: अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आईजी बीकानेर ओमप्रकाश पासवान के निर्देश पर स्पेशल टीम और महाजन पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में 60,000 नशीली गोलियों के साथ एक महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है।
Contents
गिरफ्तार तस्करों की पहचान संतोक सिंह, प्यारासिंह और शिमलारानी (सभी पंजाब निवासी) के रूप में हुई है। पुलिस ने गोलियों से भरी कार को भी जब्त कर लिया है।

गिरोह पर पहले भी थे मामले दर्ज
पुलिस के अनुसार, ये आरोपी पिछले 15 बार पंजाब में नशीली गोलियों की खेप पहुंचा चुके हैं। इसके अलावा, आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। गिरोह ने पुलिस को चकमा देने के लिए महिला तस्कर को शामिल किया था।
कार्रवाई करने वाली टीम:
- उपनिरीक्षक: देवीलाल सहारण
- महाजन थानाधिकारी: कश्यप सिंह
- हेड कांस्टेबल: विमलेश कुमार
- कांस्टेबल: रविंद्र सिंह, बाबूलाल, मुखराम और राजेश