जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गलता तीर्थ की उपेक्षा को लेकर भजनलाल सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए और कहा कि बीजेपी भगवान के नाम पर वोट मांगती है, लेकिन उनकी सेवा में विफल रहती है।
गहलोत ने आरोप लगाया कि गलता जी तीर्थ में 23 दिनों से भगवान को फूल-माला तक नहीं चढ़ाई जा सकी, जिससे 521 साल पुरानी परंपरा टूट गई। उन्होंने इसे सरकार की लापरवाही करार दिया और सवाल उठाया कि जब राजधानी के एक प्रमुख तीर्थ स्थल की यह स्थिति है, तो अन्य धार्मिक स्थलों का क्या हाल होगा?
उन्होंने बीजेपी को ‘चुनावी हिंदू’ बताते हुए कहा कि यह पार्टी केवल चुनावी लाभ के लिए हिंदू-मुस्लिम राजनीति करती है, लेकिन धार्मिक स्थलों के रखरखाव पर ध्यान नहीं देती।
प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया
गहलोत के बयान के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ। जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने गलता तीर्थ की व्यवस्थाओं को लेकर कल सुबह 11 बजे बैठक बुलाई है।
- Advertisement -
गौरतलब है कि जयपुर जिला कलेक्टर ही गलता पीठ के ट्रस्ट के प्रशासक भी हैं, जिससे तीर्थ स्थल की जिम्मेदारी सीधे प्रशासन पर आती है।
बीजेपी पर तीखा हमला
गहलोत ने कहा कि बीजेपी सरकार सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है। प्रयागराज में कैबिनेट बैठक कर हिंदू भावनाओं को भुनाने की कोशिश की जाती है, लेकिन जब धार्मिक स्थलों की देखरेख की बात आती है, तो सरकार चुप्पी साध लेती है।
गहलोत के इस बयान के बाद तीर्थ की दुर्दशा को लेकर बीजेपी सरकार की जवाबदेही पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं प्रशासन जल्द समाधान निकालने के लिए सक्रिय हो गया है।