



कुचामनसिटी (नागौर): लॉरेंस विश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने एक बार फिर शहर के दो प्रतिष्ठित कारोबारियों को व्हाट्सएप कॉल के जरिए रंगदारी की धमकी दी है। पीड़ितों ने कुचामन पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कर सुरक्षा की मांग की है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
बीते नवंबर में इसी गैंग के गुर्गों रोहित गोदारा और वीरेन्द्र चारण ने शहर के पंप संचालक, प्रॉपर्टी डीलर, होटल व्यवसायी, बाइक डीलर, किराना व्यापारी और एक बिल्डर से करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगी थी। व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए धमकियां दी गई थीं।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारियां
इस मामले में कुचामन पुलिस और साइबर एक्सपर्ट टीमों ने चार आरोपियों—शफीक, फहीम, सोयब और सरफराज उर्फ विक्की—को मुंबई भागने की कोशिश करते समय सूरत पुलिस की मदद से कामरेज टोल नाके पर गिरफ्तार किया था। बाद में कुचामन पुलिस ने शफीक के जिम पर भी दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया था। गिरफ्तार आरोपियों की शहर में पैदल परेड करवाई गई थी।

दो महीने बाद फिर धमकी, बढ़ी दहशत
रविवार को एक बार फिर व्हाट्सएप पर विदेशी नंबर से कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को रोहित गोदारा बताते हुए कहा—“मेरा काम अभी पूरा नहीं हुआ, पैसे दोगे या मरोगे?” इस धमकी के बाद पीड़ितों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
- Advertisement -
पुलिस सतर्क, जांच जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचना देकर आवश्यक सुरक्षा उपाय करने की बात कही है। वहीं, शहर में फिर से गैंग की धमकियों को लेकर व्यापारियों और आम जनता में भय का माहौल है।