



स्वाति मालीवाल का ‘आप’ पर हमला, पीएम मोदी के फैसले का किया समर्थन
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा भ्रष्टाचार पर लिए गए फैसलों का स्वागत किया।
“AAP भ्रष्टाचार खत्म करने आई थी, लेकिन खुद घोटालों में फंस गई”
मालीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार मिटाने के उद्देश्य से सत्ता में आई थी, लेकिन आज तक लोकपाल बिल लागू नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी अब भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई है और जनता के लिए कोई काम नहीं हो रहा।
- Advertisement -
“आतिशी अपनी हार भूलकर जीत का जश्न मना रही हैं”
उन्होंने दिल्ली की नव-निर्वाचित मुख्यमंत्री आतिशी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पूरी पार्टी चुनाव हार चुकी है, लेकिन आतिशी अपने अहंकार में खोई हैं। मालीवाल ने कहा, “बड़े नेता चुनाव हार गए, फिर भी आतिशी छोटी जीत पर जश्न मना रही हैं, जैसे उन्होंने कोई बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली हो।”

“केजरीवाल के अहंकार की हार हुई”
मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के पुराने बयान को याद दिलाते हुए कहा कि “पीएम मोदी इस जन्म में दिल्ली नहीं जीत पाएंगे”— यह केजरीवाल का अहंकार था और अब उनकी हार हुई है।
दिल्ली में बीजेपी की 27 साल बाद सत्ता में वापसी
गौरतलब है कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की और 27 साल बाद सरकार बनाई। वहीं, 10 साल से सत्ता में रही आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा।