



5 फरवरी की शाम को कल्ला पंप के पास, बंगलानगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। चानी कोलायत के निवासी हेमराज कुम्हार के साथ दो आरोपितों, मनीष और दिनेश आचार्य, ने लाठी से मारपीट की और 25 हजार रुपये छीन लिए। इस घटना में हेमराज को हाथ पर चोट आई।
मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में चानी कोलायत के रहने वाले हेमराज कुम्हार ने मनीष,दिनेश आचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। इस दौरान आरोपित ने लाठी से उसके साथ मारपीट करते हुए 25 हजार रूपए छीन लिए। प्रार्थी ने बताया कि इस मारपीट में उसके हाथ पर चोट लगी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
