



क्या आदित्य ठाकरे से होगी पूछताछ? कोर्ट में 19 फरवरी को सुनवाई
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का रहस्य एक बार फिर गहरा गया है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, इस केस में शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे का नाम सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट लिटीगेट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रशीद खान पठान ने इस मामले में पीआईएल दायर कर सीबीआई से आदित्य ठाकरे से पूछताछ की मांग की है।
मुंबई कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई की तारीख 19 फरवरी 2025 तय की है। इस दिन यह फैसला होगा कि आदित्य ठाकरे से पूछताछ होगी या नहीं।
आदित्य ठाकरे का बयान
आदित्य ठाकरे ने इस याचिका को खारिज करने की अपील करते हुए कहा कि राज्य की एजेंसियां पहले से ही इस मामले की जांच कर रही हैं और यह पीआईएल निराधार है।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता और उनके फैंस लंबे समय से इस केस में न्याय की मांग कर रहे हैं। अब देखना होगा कि 19 फरवरी की सुनवाई में क्या फैसला आता है।