


बीकानेर। रंगदारी की बड़ी खबर में जांच अधिकारी एसआई बलबीर सिंह त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा है। बलबीर सिंह ने बताया कि शनिवार को इंदपालसर हिरावतान निवासी तोलाराम जाखड़ को जान से मारने की धमकी देते हुए 20 लाख की डिमांड रविवार सुबह पूरी करने की बात कही गई। इस पर साइबर सेल की मदद से मोमासर बास निवासी 19 वर्षीय राजेन्द्र पुत्र मदनलाल भाट तथा इंदपालसर पुरोहितान निवासी 24 वर्षीय गिरधारी लाल पुत्र सोहनलाल शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों को मुकदमा दर्ज होने के बाद चंद घण्टों में ही गिरफ्तार कर लिया गया। एसआई बलबीर सिंह की अगुवाई में कांस्टेबल राजवीर, राधेश्याम, किसन, कमलेश व साइबर सेल बीकानेर के हेड कांस्टेबल दीपक के प्रयास प्रशंसनीय रहें।
