



नोखा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये के गांजे के साथ एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर के निर्देशन में नोखा थाना पुलिस ने की।
पुलिस ने रामपुरा बस्ती निवासी लक्ष्मण सिंह और ज्योति कंवर को 26 किलो 762 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी ओडिशा के पुरी से लालगढ़ जा रही ट्रेन से नोखा स्टेशन पर उतरे थे और गांजे की डिलीवरी देने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

गांजे की बरामद मात्रा और उसकी बाजार कीमत को देखते हुए पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है। पुलिस आरोपियों से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गांजे की यह खेप कहां से आई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।