



बीकानेर-लालगढ़ रेलवे डबल लाइन के लिए मकानों का अधिग्रहण, सर्वे शुरू
बीकानेर रेलवे स्टेशन से लालगढ़ रेलवे स्टेशन तक डबल लाइन बिछाने के लिए कुछ मकानों को तोड़ा जाएगा। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने सर्वे शुरू कर दिया है। जल्द ही यह तय किया जाएगा कि किन मकानों को अधिग्रहण कर हटाया जाएगा।
रेलवे का बयान – प्रभावितों को मिलेगा मुआवजा
मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि सर्वे जल्द शुरू होगा, और इसके लिए मंडल कार्यालय से रेलवे मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। रेलवे लाइन दोहरीकरण को पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन मकानों के अधिग्रहण के लिए अनुमति मांगी गई है।
सांखला फाटक से लालगढ़ तक हो सकता है असर
बीकानेर रेलवे स्टेशन से सांखला फाटक तक कोई मकान प्रभावित नहीं होगा, लेकिन सांखला फाटक से लालगढ़ के बीच कई मकान इस योजना की चपेट में आ सकते हैं। मंडल रेल प्रबंधक ने स्पष्ट किया कि रेलवे को जितनी जमीन की जरूरत होगी, उतनी ही ली जाएगी। कुछ जमीन पहले से रेलवे के कब्जे में है, जबकि बाकी का अधिग्रहण किया जाएगा।
- Advertisement -

चुनाव के कारण रुकी थी योजना, अब होगा तेजी से काम
लोकसभा चुनाव से पहले ही रेलवे डबल लाइन परियोजना को मंजूरी मिल चुकी थी, लेकिन चुनावी प्रक्रिया के कारण इसे आगे नहीं बढ़ाया गया। अब रेलवे ने इस पर तेजी से काम शुरू कर दिया है।
अवैध और वैध दोनों निर्माण हटाए जाएंगे
इस प्रक्रिया में अवैध कब्जे भी हटाए जाएंगे, जिनका मुआवजा मिलने की संभावना नहीं है। वहीं, जिनके मकान पट्टा धारित और वैध हैं, उन्हें मुआवजा देकर हटाया जाएगा। फड़ बाजार क्षेत्र और कुछ दुकानें भी प्रभावित हो सकती हैं। हालांकि, किन-किन मकानों को तोड़ा जाएगा, यह सर्वे के बाद ही स्पष्ट होगा।