श्रीडूंगरगढ़ में पिता-पुत्र का अपहरण, मारपीट कर लूटी सोने की चेन
श्रीडूंगरगढ़: नोखा तहसील के सुरपुरा निवासी सुन्दरलाल पुत्र मालचंद ब्राह्मण ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में रिपोर्ट दी है कि तेजरासर निवासी कन्हैयालाल और रामस्वरूप गाट पुत्र लिछीराम ने उसका व उसके बेटे का अपहरण कर लिया।
परिवादी के अनुसार, आरोपियों ने उन्हें जबरन श्रीडूंगरगढ़ से पांच किलोमीटर दूर बिग्गा की तरफ ले जाकर पैसों की मांग की। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने मारपीट की और गले में पहनी सोने की चेन छीन ली।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक राजकुमार को सौंपी गई है।