4 करोड़ की साइबर ठगी: सिविल स्कोर सुधारने के नाम पर ठगे कई राज्यों के लोग, दो गिरफ्तार
बूंदी। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी शुभम नायक (निवासी छावनी, कोटा) और पारस वैष्णव (निवासी दयानंद कॉलोनी, बूंदी) ने एक ठेकेदार को सिविल स्कोर सुधारने का झांसा देकर न सिर्फ उससे बल्कि अन्य कई राज्यों के लोगों से 4 करोड़ रुपये की साइबर ठगी को अंजाम दिया। ठगी की रकम को विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर अवैध लेन-देन किया गया।
कैसे दिया ठगी को अंजाम?
देई निवासी विनोद मीणा ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कुछ लोगों ने जीएसटी, इनकम टैक्स में बचत और सिविल स्कोर सुधारने के बहाने उनके दो बैंक खातों की डिटेल्स और ऑपरेटिंग डॉक्युमेंट्स ले लिए। आरोपियों ने झांसा दिया कि इससे उन्हें आसानी से लोन मिलेगा और उनके फर्म की लिमिट भी बढ़ जाएगी।
इसके बाद साइबर ठगों ने देशभर के विभिन्न राज्यों—दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, गुजरात, उड़ीसा, तमिलनाडु और झारखंड के लोगों से शेयर मार्केट ट्रेडिंग, क्रिप्टो ट्रेडिंग और आईपीओ खरीदने के नाम पर 4 करोड़ रुपये की ठगी की। ये रकम फरियादी के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गई, जिससे विनोद को शक हुआ और उसने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
- Advertisement -
गिरफ्तारी और जांच जारी
तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने शुभम नायक और पारस वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो मोबाइल फोन, एक बैंक पासबुक और ठगी के पैसे से मिले 9,500 रुपये जब्त किए गए। पुलिस के अनुसार, इस मामले में अन्य आरोपी भी शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है।
थानाधिकारी नरेश मीणा ने बताया कि आरोपियों ने दिसंबर से अब तक कई राज्यों में साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है। इनके खिलाफ करीब 25 से 30 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।
एसपी की अपील: साइबर ठगों से रहें सतर्क
जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने आमजन से अपील की है कि साइबर ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं। ऐसे में सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। अगर कोई साइबर ठगी का शिकार होता है, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या नजदीकी पुलिस थाना या साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराएं।