



जयपुर: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र 2025 की कार्यवाही दो दिन बाद फिर शुरू हुई, जिसकी शुरुआत हंगामे के साथ हुई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने सदन में धर्मांतरण विरोधी बिल पेश किया, जिसे इसी सत्र में बहस के बाद पारित किया जाएगा। हालांकि, विधेयक पारित होने की अंतिम तिथि बाद में तय होगी।
विधानसभा की कार्यवाही में उठे बड़े मुद्दे:

- अतिवृष्टि से प्रभावित फसल नुकसान को लेकर तीखी नोकझोंक।
- महंगे कोयले की खरीद पर उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा ने सरकार पर आरोप लगाए।
- ऊर्जा मंत्री का जवाब: “एक दिन बहस करा लो, कांग्रेस राज का पूरा चिट्ठा खोल दूंगा।”
इसके अलावा, राजस्थान का बजट 19 फरवरी 2025 को पेश किया जाएगा, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।