


बीकानेर – आचार्य श्री धर्म धुरंधर जी महाराज साहब की आज्ञा नुवर्ती साध्वी सरल स्वभावी सौम्या दर्शना श्रीजी महाराज सा आदि ठाणा का भव्य चातुर्मास बीकानेर में चल रहा है पर्युषण के इन दिनों में तपस्याएं हुई उनके अनुमोदना हेतु भव्य वरघोड़ा कल प्रातः 8.30 बजे को कोचरो के चौक से रवाना होकर भव्य वरघोड़ा विजय वल्लभ चौक स्थित गोड़ी पारसनाथ भवन जाएगा और सभी तपस्वी ओं बहूमान किया जाएगा वरघोडा में सजी-धजी झांकियां बगिया बैंड ताशों के साथ विजय वल्लभ चौक स्थित गोगा गेट सर्किल के पास गोड़ी पारसनाथ भवन पहुंचेगी एक साथ 60 तपस्वीओं का बीकानेर के इतिहास में पहला वरघोड़ा होगा !
