दिल्ली चुनाव 2025:
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा, और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर बड़ा दावा किया है। वर्मा के अनुसार, 2008 और 2009 में टिकट न मिलने पर राहुल गांधी ने उन्हें कांग्रेस में शामिल होने और पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था।
प्रवेश वर्मा का बयान:
वर्मा ने बताया, “2008 और 2009 में बीजेपी से टिकट न मिलने पर राहुल गांधी ने मुझसे कहा कि मैं कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा या विधानसभा चुनाव लड़ लूं। मैंने यह ऑफर ठुकरा दिया। हमारा घर आमने-सामने था, और टहलते हुए हमारी मुलाकात होती थी। राहुल गांधी को लगता था कि वे मुझे मना लेंगे।”
RSS के बिना बीजेपी ने नहीं जीता चुनाव:
ANI से बातचीत में प्रवेश वर्मा ने कहा कि बीजेपी ने अब तक कोई लोकसभा या विधानसभा चुनाव आरएसएस के सहयोग के बिना नहीं जीता है। उन्होंने यह भी कहा कि आरएसएस बीजेपी के लिए हमेशा से एक अहम संगठन रहा है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पिछले बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी को अब आरएसएस की जरूरत नहीं है, को लेकर राजनीति गरमा गई थी।
नई दिल्ली सीट पर मुकाबला:
नई दिल्ली विधानसभा सीट इस बार चर्चा में है। बीजेपी ने यहां से पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उतारा है। आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर फर्जी वोटर बनाने और वोट कटवाने के आरोप लगाए हैं।
- Advertisement -
राजनीतिक माहौल गरम:
चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। प्रवेश वर्मा पर पैसे और अन्य सामग्रियां बांटने के भी आरोप लगे हैं। इस सीट पर सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है।

