सोमवार को मोटर पंप मरम्मत के कारण जलापूर्ति में बाधा
शोभासर फिल्टर प्लांट स्थित स्वच्छ जल पंपिंग स्टेशन पर सोमवार, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मोटर पंप का सामयिक मरम्मत और अनुरक्षण कार्य किया जाएगा। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता अंकुर जाटव ने बताया कि इस कार्य के चलते नयाशहर जोन, मुरलीधर व्यास नगर, नत्थूसर जोन, गंगाशहर-भीनाशहर जोन, मुक्ता प्रसाद नगर, सर्वोदय बस्ती, रामपुरा बस्ती और शोभासर जलाशय से जुड़े अन्य क्षेत्रों में जलापूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे पानी का उपयोग सोच-समझकर करें और जल संग्रहण का प्रबंध कर लें। जलदाय विभाग मरम्मत कार्य को समय पर पूरा कर जलापूर्ति बहाल करने का प्रयास करेगा।