चूरू। चूरू जिले की तारानगर तहसील के झाड़सर बड़ा गांव में शनिवार को हुई हल्की बारिश के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सुभाष धीनवाल के मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से घर में भारी नुकसान हुआ।
घटना के दौरान घर की रसोई में खाना बना रही विवाहिता का पैर झुलस गया। घायल महिला को तुरंत डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
बिजली गिरने से मकान में बने छह कमरों के दरवाजे, खिड़कियां और रसोई की पट्टियां टूटकर गिर गईं। घर के बिजली उपकरण पूरी तरह जल गए। पड़ोस के चार-पांच घरों में भी इनवर्टर और अन्य बिजली उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे में घर में बंधी चार बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।
- Advertisement -
घटना की सूचना मिलते ही तारानगर के एसडीएम, तहसीलदार, सरपंच प्रतिनिधि, ग्राम सेवक और पटवारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। चूरू के सांसद राहुल कस्वां ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

