श्री कोलायत विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। विधायक अंशुमान सिंह भाटी की पहल पर राज्य सरकार ने क्षेत्र के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में 92 रिक्त पदों पर नर्सिंग ऑफिसर्स की स्वीकृति प्रदान की है। इस निर्णय के लिए विधायक भाटी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
विधायक भाटी ने कहा कि इस कदम से कोलायत वासियों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं मिलने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि श्री कोलायत मुख्यालय पर उप जिला अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। साथ ही बज्जू में स्वीकृत उप जिला अस्पताल के निर्माण के लिए 25 बीघा भूमि आवंटन की एनओसी जारी कर दी गई है।
इसके अलावा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में क्रमोन्नत करने के प्रयास भी जारी हैं। विधायक ने कहा कि इन सभी प्रयासों का उद्देश्य क्षेत्र की जनता को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।