राजस्थान के शाहजहांपुर में नेशनल हाईवे 48 पर टोल प्लाजा के पास एक चौंकाने वाली क्रूड ऑयल चोरी का मामला सामने आया है, जिसे SOG और पुलिस मिलकर जांच रहे हैं। जांच में पता चला कि माफियाओं ने एक प्लॉट किराए पर लेकर इंडियन क्रूड ऑयल सप्लाई पाइपलाइन से तेल चोरी करने के लिए 8 फीट गहरी और 4 फीट चौड़ी सुरंग बनाई थी। सुरंग को सीमेंट ब्लॉकों से पक्का कर उसमें बिजली फिटिंग और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे।
पाइपलाइन में वाल्व जोड़कर तेल चोरी: माफियाओं ने पाइपलाइन में वाल्व जोड़कर बड़ी मात्रा में क्रूड ऑयल चोरी किया। चोरी का शक तब हुआ जब पाइपलाइन का प्रेशर 26 दिसंबर को गिरा, जिससे कंपनी को स्थिति का अंदाजा हुआ और इस पर जांच शुरू की गई।
जांच में खुलासा: जांच में यह बात सामने आई कि माफियाओं ने गुजरात से हरियाणा के पानीपत तक जाने वाली क्रूड ऑयल पाइपलाइन में सुरंग खोदी थी और वहां से तेल चुराया गया था। मौके से वाल्व, खाली ड्रम और अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
SOG की कार्रवाई: जयपुर एसओजी के डीएसपी शिव कुमार भारद्वाज ने बताया कि शाहजहांपुर के कैलाश चंद ने माफियाओं को अपने खेत का बाउंड्री वॉल किराए पर दिया था। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के हेमंत कुमार द्वारा शाहजहांपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद मामले को एसओजी को सौंपा गया। पुलिस और एसओजी की टीम माफियाओं की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी हुई है।
- Advertisement -
तेल पाइपलाइन की सुरक्षा पर सवाल: इस घटना ने तेल पाइपलाइन की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, और इस मामले की जांच से कई नई बातें सामने आ सकती हैं।