

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी ने शनिवार को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें पार्टी ने 29 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे। बीजेपी ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को कालकाजी सीट से प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर कांग्रेस से अलका लांबा और आम आदमी पार्टी से आतिशी मैदान में हैं।
इसी बीच, कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी पर हमला बोला। अलका लांबा ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया कि जैसे ही रमेश बिधूड़ी को कालकाजी से प्रत्याशी घोषित किया गया, उन्होंने एक बार फिर अपनी अमर्यादित भाषा में महिलाओं का अपमान किया है।
अलका लांबा ने कहा कि रमेश बिधूड़ी की भाषा को देश और दिल्ली जानती है। उनका बयान संसद में हो या सड़क पर, खासतौर पर महिलाओं के प्रति उनकी टिप्पणी हमेशा आपत्तिजनक रही है। उन्होंने बिधूड़ी के एक भाषण का हवाला देते हुए कहा कि क्या कालकाजी की जनता ऐसे जनप्रतिनिधि को चाहती है जो महिलाओं को लेकर गंदे बयान देता हो?
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी रमेश बिधूड़ी के बयान की निंदा की। पवन खेड़ा ने इसे बीजेपी की मानसिकता का उदाहरण बताया, वहीं संजय सिंह ने इसे शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।
- Advertisement -

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी बार-बार महिला विरोधी मानसिकता दिखाती है, और रमेश बिधूड़ी के बयान से उसकी असली सोच सामने आ गई है।
इसके जवाब में, रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि वह एक VIP परिवार से हैं, और कांग्रेस पार्टी को पहले लालू यादव से माफी मंगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका बयान उन लोगों को जवाब देने के लिए था जिन्होंने पहले गलत बयान दिए थे।
रमेश बिधूड़ी ने दावा किया था कि जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बनाई हैं, वैसे ही कालकाजी की सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना देंगे।