करणी माता मंदिर, देशनोक में दर्शन करने आई एक महिला के गले से सोने की चैन चोरी होने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर देशनोक पुलिस थाने में पीड़िता कंचन पत्नी वासुदेव, निवासी पुगल रोड, ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
कैसे हुई घटना?
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह करणी माता मंदिर में दर्शन करने गई थीं। दर्शन के दौरान भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए अज्ञात आरोपित ने उनके गले से सोने की चैन तोड़कर चुरा ली।
पुलिस जांच जारी
महिला की रिपोर्ट के आधार पर देशनोक पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपित का पता लगाया जा सके।
सावधानी की अपील
मंदिर प्रशासन और पुलिस ने दर्शन के दौरान भक्तों से सतर्क रहने और कीमती सामान संभालकर रखने की अपील की है, खासतौर पर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर।