श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ रोड पर होमलैंड सिटी के सामने एक कार पलटने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 45 वर्षीय महिला फूलां पत्नी अली की मौत हो गई। फूलां अपने पीहर से ससुराल जा रही थी। इस दुर्घटना में फूलां के भतीजे की पत्नी और देवर का बेटा घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना के अनुसार, मृतका फूलां श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ रोड स्थित होमलैंड सिटी में अपने पीहर में थी। घर में भतीजे सचिन पुत्र शरीफ खान की शादी की तैयारियां चल रही थीं, और सोमवार रात विवाह संबंधी आयोजन में शामिल होने के बाद मंगलवार सुबह फूलां अपने भतीजे की पत्नी और देवर के बेटे मनफूज (15) पुत्र अस्कर अली के साथ गांव नेतेवाला के लिए रवाना हुई।
कार को फूलां का रिश्तेदार समीर चला रहा था। होमलैंड सिटी से सूरतगढ़ रोड पर नेतेवाला गांव की ओर मुड़ते समय कार पलट गई। इस हादसे में फूलां सड़क पर गिर गई और सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फूलां के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्च्युरी में रखवाया। परिजनों को शव सौंप दिया गया है।