रामसर गांव में बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस संबंध में रामेश्वर पुत्र चुनाराम जाट ने नापासर पुलिस थाने में सुमित्रा, बुधराम, दिनेश, और अशोक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना 17 दिसंबर की सुबह 8 बजे की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने उसके और उसकी पत्नी के साथ अभद्रता की और फिर थाप-मुक्कों व लाठी से मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।