बीकानेर में शहरी विकास को लेकर एक बड़ा कदम उठाते हुए, बीकानेर यूआईटी (शहरी सुधार न्यास) को अब विकास प्राधिकरण का दर्जा दे दिया गया है। इस परिवर्तन के बाद, बीकानेर विकास प्राधिकरण (Bikaner Development Authority – BDA) का गठन किया गया है।
चेयरपर्सन की नियुक्ति:
नए प्राधिकरण के गठन के बाद, डीओपी (कार्मिक विभाग) ने आदेश जारी करते हुए बीकानेर बीडीए के चेयरपर्सन का प्रभार जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि को सौंप दिया है। अब बीकानेर बीडीए के सभी कार्य जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशन में संचालित होंगे।
क्या होगा प्रभाव?
- बीकानेर के विकास कार्यों में तेजी आने की संभावना।
- नगरीय विकास से जुड़े सभी फैसले अब बीडीए के माध्यम से लिए जाएंगे।
- योजनाओं का क्रियान्वयन और निगरानी सीधे चेयरपर्सन द्वारा की जाएगी।