नोखा थाना क्षेत्र में मजदूरी के पैसे नहीं मिलने और मुकदमे के दबाव से परेशान एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर दावा निवासी कालू सिंह पुत्र रतन सिंह ने नोखा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
घटना 23 दिसंबर की बताई जा रही है। परिवादी कालू सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पिता को मजदूरी के पैसे नहीं दिए गए और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया, जिससे वे मानसिक रूप से बेहद परेशान थे। इसी कारण उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने सीताराम, गणेशाराम और रामसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी इस घटना से जुड़े हर पहलू की गहन जांच कर रहे हैं ताकि सत्यता का पता लगाया जा सके।