मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति द्वारा आयोजित 30वें राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ बुधवार को पुष्करणा स्टेडियम में हुआ। टूर्नामेंट में राजस्थान की आठ टीमें नॉकआउट आधार पर प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। उद्घाटन मुकाबले में बीकानेर फुटबॉल अकादमी ने जोधपुर के युथ क्लब को 3-0 से हराकर पहला मैच अपने नाम किया।
मुख्य अतिथि विधायक जेठानंद व्यास और विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड अपर आयकर आयुक्त जे.पी. तलानिया ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। स्वागत उद्यमी एन.डी. रंगा ने किया। आयोजन समिति के सचिव भरत पुरोहित ने जानकारी दी कि पहले हाफ में बीकानेर क्लब के रेखराज ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद संतोष और धर्मवीर ने क्रमशः दूसरे और तीसरे गोल दागे।
आज के मुकाबले का “मैन ऑफ द मैच” का खिताब जोधपुर के अभिषेक को दिया गया। टूर्नामेंट में वरिष्ठ खिलाड़ी मेग सिंग सुई का भी सम्मान किया गया।
मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने बताया कि गुरुवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच अजमेर और नोर के बीच तथा दूसरा मैच जोधपुर और जयपुर के बीच होगा। टूर्नामेंट के अध्यक्ष सुनील बांठिया ने जानकारी दी कि विजेता और उपविजेता टीमों को सीता देवी छंगाणी ट्रस्ट की ओर से रनिंग ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
- Advertisement -
व्यक्तिगत पुरस्कारों के लिए गोकुल प्रसाद पुरोहित (पं. कालू महाराज स्मृति) और सीता देवी छंगाणी स्मृति द्वारा सम्मान दिया जाएगा। “मैन ऑफ द सीरीज” और “मैन ऑफ द मैच” के पुरस्कार बाल गोविंदम स्कूल की ओर से दिए जाएंगे। आयोजन में वरिष्ठ खिलाड़ी और कार्यकर्ताओं का सम्मान विभिन्न संस्थानों द्वारा किया जाएगा।
प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल खेल को बढ़ावा देना है बल्कि राजस्थानी भाषा और संस्कृति को प्रोत्साहित करना भी है।