दशनाम गोस्वामी समाज ने समाधी स्थल पर अतिक्रमण हटाने की मांग की
धरणीधर महादेव मंदिर के पास हरोलाई हनुमान मंदिर परिसर के पीछे स्थित हरोलाई तलाई और दशनाम गोस्वामी समाज के पूर्वजों की समाधी स्थल पर बढ़ते अतिक्रमण और समाजकंटकों के जमावड़े से परेशान समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कलक्टर से समाधी स्थल के अतिक्रमण हटाने की मांग की।
150 साल पुराना समाधी स्थल खतरे में
दशनाम गोस्वामी समाज संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि हरोलाई हनुमान मंदिर परिसर के पीछे स्थित यह समाधी स्थल करीब 150 वर्ष पुराना है। यहां की तलाई और आगोर भूमि पर प्राकृतिक वृक्ष लगे हुए हैं। लेकिन हाल के दिनों में अतिक्रमणकारियों ने इस क्षेत्र पर कब्जा कर ईंट-पत्थरों और तारबंदी का सहारा लेकर भूमि पर अधिकार कर लिया है।
समाधी स्थल पर तोड़फोड़
ज्ञापन में बताया गया कि अतिक्रमणकारियों ने जेसीबी और बुलडोजर का इस्तेमाल कर समाधी स्थल को नुकसान पहुंचाया है, जिससे समाज में भारी आक्रोश है। समाज के लोगों ने प्रशासन से इस भूमि को संरक्षित करने और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
- Advertisement -
ज्ञापन देने वालों में समाज के वरिष्ठ और युवा शामिल
समाज के अध्यक्ष मुकेश गिरी, विनोद बन, भागीरथ पुरी, संजय बन, रोहित तिवाड़ी, देव पुरी, लाल पुरी, घनश्याम पुरी, दीपक भारती, सुमित, हरिओम पुरी, अनुज पुरोहित, ऋषिराज, शुभम बन सहित बड़ी संख्या में समाज के बुजुर्ग और युवा इस प्रदर्शन में शामिल हुए।
प्रशासन से आग्रह
समाज ने जिला प्रशासन से समाधी स्थल और उसके आसपास की भूमि को संरक्षित करने, अतिक्रमण हटाने और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया है।