


बीकानेर। नाै सितंबर काे सरकार शहरी राेजगार गारंटी योजना लागू करने जा रही है। सीएम इसे लांच करेंगे। इससे पहले निगम पूरी तैयारी में जुट गया है। पूर्व में तमाम पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे। गुरुवार काे शैक्षणिक दस्तावेजों के आधार पर वरीयता सूची जारी कर दी गई है। तीन दिन आपत्ति देनी हाेगी। अगर काेई आपत्ति नहीं पहुंची ताे अगले सप्ताह 68 पदाें पर भर्ती प्रक्रिया पूरी हाे जाएगी।
तकनीकी सहायक के 13, लेखा सहायक के 7, एमआईएस मैनेजर के 7, शहरी राेजगार सहायक के 15, मशीन विद मैन के 13, मल्टी टास्क वर्कर के 13 पद शामिल हैं। कुल 68 पदाें पर भर्ती हाेगी। इनके लिए 8120 आवेदन जमा हुए थे। इस भर्ती में ना ताे काेई लिखित परीक्षा हाेगी ना इंटरव्यू। सिर्फ शैक्षणिक दस्तावेजाें के आधार मैरिट बनेगी और तीन दिन बाद 68 लाेगाें काे नगर निगम में सरकारी नाैकरी मिल जाएगी।
