कांग्रेस नेता के बेटे के फार्म हाउस पर विदेशी कुत्तों की फाइटिंग: पुलिस ने 81 गिरफ्तार किए
हनुमानगढ़ जिले के टाउन थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस नेता भानीराम बगडिय़ा के बेटे अमन बगडिय़ा के फार्म हाउस पर छापा मारा। चक बूड़सिंहवाला रोही गाहडू स्थित इस फार्म हाउस में विदेशी नस्ल के प्रतिबंधित कुत्तों की फाइटिंग पर करोड़ों रुपये का सट्टा लगाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से 81 लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि कई आरोपी दीवार कूदकर फरार हो गए।
पुलिस ने घटनास्थल से 15 वाहन और कुछ लाइसेंसी हथियार जब्त किए हैं। घायल कुत्तों का इलाज करवाया जा रहा है और उन्हें पुलिस निगरानी में रखा गया है। एसपी अरशद अली ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पंजाब और हरियाणा के रहने वाले हैं, जो प्राइवेट गाड़ियों से इन कुत्तों को लाए थे।
सोशल मीडिया ग्रुप के जरिए होता था आयोजन
आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक “बुल्ली ग्रुप” बना रखा है, जिसमें करीब 250 लोग जुड़े हुए हैं। इसी ग्रुप के माध्यम से अलग-अलग जगहों पर डॉग फाइट्स आयोजित की जाती हैं।
- Advertisement -
देश में प्रतिबंधित कुत्तों की नस्लें
फार्म हाउस में मिले कुत्ते उन नस्लों के थे, जिन पर भारत में पालतू बनाने और प्रजनन पर प्रतिबंध है। इनमें पिटबुल टेरियर, टोसा इनु, डोगो अर्जेंटीनो, अमेरिकन बुलडॉग, रॉटविलर जैसी 23 खतरनाक नस्लें शामिल हैं।
कड़ी कार्रवाई
यह हनुमानगढ़ जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि थाने की हवालात भी छोटी पड़ गई और उन्हें खुले में बैठाना पड़ा। सभी आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम और गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

