जामसर में पिकअप की टक्कर से कार चालक की मौत
जामसर के पेट्रोल पंप के पास 10 दिसंबर को हुए एक सड़क हादसे में कार चालक की मृत्यु हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक पिकअप ने कार को लापरवाही से टक्कर मार दी।
मामला दर्ज
अनूपगढ़ निवासी सुभाष चंद ने इस घटना के संबंध में जामसर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि पिकअप चालक ने लापरवाही और गफलत से गाड़ी चलाते हुए उनकी कार को टक्कर मारी, जिससे कार चालक की जान चली गई।
पुलिस कार्रवाई
जामसर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच का जिम्मा हैड कांस्टेबल विनोद कुमार को सौंपा गया है। पुलिस ने पिकअप चालक को पकड़ने और मामले की तह तक पहुंचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।