बीकानेर के जस्सूसर गेट स्थित एसडीएम राजकीय जिला अस्पताल ने नवजात शिशु चिकित्सा में एक नई उपलब्धि हासिल की है। पहली बार अस्पताल की विशेष नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) में 1 किलोग्राम वजनी नवजात का सफल उपचार किया गया। लगभग 40 दिन तक चले इस इलाज के बाद आज, 13 दिसंबर 2024, को शिशु को स्वस्थ अवस्था में डिस्चार्ज किया गया।
एसएनसीयू प्रभारी डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि 3 नवंबर 2024 को इस अस्पताल के लेबर रूम में एक किलोग्राम वजनी नवजात शिशु का जन्म हुआ था। जन्म के बाद शिशु को अत्यंत कम वजन, श्वसन संबंधी कठिनाई और सेप्टीसीमिया जैसी गंभीर समस्याओं के इलाज के लिए एसएनसीयू में भर्ती किया गया। अब शिशु का वजन 1.5 किलोग्राम हो चुका है और उसकी स्थिति सामान्य है।
इस उपचार को मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान योजना और मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत पूर्णतया निशुल्क प्रदान किया गया। नवजात के माता-पिता ने इस सफल उपचार के लिए अस्पताल प्रशासन और एसएनसीयू टीम का आभार व्यक्त किया।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि तीन साल पहले अस्पताल में एसएनसीयू और एमएनसीयू का निर्माण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) द्वारा किया गया था। इन इकाइयों ने अब तक 250 से अधिक नवजातों का सफल इलाज किया है, जिनमें जटिल समस्याएं जैसे पीलिया, सेप्टीसीमिया, श्वसन संबंधी दिक्कतें शामिल हैं। इन यूनिट्स के संचालन से शहर के निवासियों को निजी अस्पतालों में महंगे इलाज का सामना करने से राहत मिली है।
- Advertisement -
एसएनसीयू में वेंटिलेटर, सीपैप मशीन, फोटोथेरेपी मशीन समेत सभी अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं, जो नवजात शिशुओं के प्रभावी उपचार में मदद करते हैं।