दौसा जिले के कालीखाड़ गांव में खुले बोरवेल में गिरने से आर्यन नामक बच्चे की दर्दनाक मौत के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। बहरावंडा तहसीलदार धर्मसिंह ने सभी हल्का पटवारियों को आदेश जारी कर गांव-ढाणी में खुले कुएं और बोरवेल का सर्वे कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
तहसीलदार ने बताया कि खुले बोरवेल और कुएं हादसों का बड़ा कारण बनते जा रहे हैं। प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद कुछ लोगों की लापरवाही से ऐसी घटनाएं हो रही हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि खुले बोरवेल और कुओं को तुरंत बंद किया जाए।
अगर किसी सरकारी या निजी जमीन पर खुले बोरवेल या कुएं पाए गए और उन्हें बंद नहीं किया गया, तो संबंधित खातेदार और अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसमें पटवारी की भी जिम्मेदारी तय की गई है। प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके।