छत्तरगढ़ वार्ड नंबर नौ में बंद मकान में चोरी की घटना सामने आई है। इस मामले में प्रकाशनाथ ने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों की पहचान मामराज नाथ, गोपनाथ, जगुनाथ, रुमालनाथ, काननाथ, सुरजनाथ, और रिछपालनाथ के रूप में हुई है।
परिवादी प्रकाशनाथ ने बताया कि नौ दिसंबर को जब मकान बंद था, तब आरोपियों ने उसमें घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस चोरी में शामिल आरोपियों की तलाश कर रही है।