


बीकानेर। राजस्थान के उदयपुर जिले में बदमाशों द्वारा एक गोल्ड लोन बैक में लूट कर भाग गये। इसकी को मध्यनजर रखते हुए बीकानेर आईजी व एसपी ने गुरुवार को शहर की सभी गोल्ड पर लोन देने वाली बैक के अधिकारियों को बुलाकर उनको प्रॉपर सक्योरिटी रखने के निर्देश दिये तथा अपने यहां कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों का वेरिफकेंशन करवाने अनिवार्य है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में गोल्ड लोन देने वाली बैक के अधिकारियों से चर्चा कर उनको अपने यह सिक्योरिटी व सावधानी रखनी जरुरी है। हाइटेक होना जरुरी है। इसके लिए सभी थानाधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कि वह समय समय पर मौके पर जाकर सभी व्यवस्थाओं को जायजा लेंगे उनको जहां खामी लगेगी वो पूरी करवायेंगे।
