कोलायत (बीकानेर): गडियाला गांव में 4 अक्टूबर को सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी का मामला सामने आया है। वार्ड नंबर 4, गडियाला के निवासी बबलू सोनी ने कोलायत पुलिस थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है।
चोरी का विवरण
- बबलू सोनी ने शिकायत में बताया कि आरोपियों मूलचंद, भतेश, रमेश और दो अन्य ने उनके घर की अलमारी को तोड़कर चोरी की।
- चोरी किए गए सामान में शामिल हैं:
- लगभग एक किलो चांदी।
- सोने की कंठी।
- साढ़े चार तोला पीतल की चूड़ियां।
- सात हजार रुपये नकद।

